दोस्तों आज के टाइम पे अगर आप ट्रेडिशनल कोर्स BA, MA, BSC, BCOM, etc. जैसे कोर्स करेंगे तो आपको जीवन में कई कठिनाई का सामना करना पड़ेगा।

आपको ना नौकरी मिलेगी और न ही आप उस कोर्स से कोई फायदे उठा पाएंगे, अंत में आपको निराशा ही मिलेंगे।

उससे अच्छा आप ऐसी Skill Development कोर्स कीजिये जिससे आपको नौकरी भी मिलेंगे और आप खुद का बिज़नेस भी कर पाएंगे।

आज हम ऐसे ही 9 ट्रेंडिंग स्किल डेवलपमेंट डिप्लोमा कोर्स के बारे जानेंगे।

सबसे पहले है डिजिटल मार्केटिंग, ये स्किल आपको जीवन भर इनकम करके देगा, वो भी घर बैठे।

दूसरा आता है एनीमेशन कोर्स, इसे करने के बाद आपको बड़ी बड़ी कंपनी में प्लेसमेंट मिलेंगे।

तीसरा आता है फोटोग्राफी कोर्स, इसे करने के बाद आप खुद का बिज़नेस स्टार्ट कर सकते हैं।

चौथा आता है इवेंट मैनेजमेंट, इसमें भी बहुत स्कोप है।

पांचवा आता है App डेवलपमेंट कोर्स, इसे सीखने के बाद आप मार्केटिंग एजेंसी भी ओपन कर सकते है।

छठा आता है Web development कोर्स, इसे App डेवलपमेंट और डिजिटल मार्केटिंग कोर्स के साथ करना सबसे बेहतर होगा।

क्यूंकि आप इन तीनों कोर्स करेंगे तो आप खुद का एक डिजिटल मार्केटिंग कंपनी ओपन कर सकते है।

सातवां आता है इंटीरियर डिजाइनिंग, आजकल इसका डिमांड बढ़ता ही चला जा रहा है।

आठवां आता है ड्राइविंग कोर्स, इसे सीखने के बाद आप और लोगो को सीखा कर पैसा इनकम कर सकते हो।

नवां आता है डिप्लोमा इन IT, इसका डिमांड आज भी है और फ्यूचर में भी होंगे, इसलिए मिस मत कीजिये इसे।