विषय - सूची
3D Touch Explained in Detail_What is 3D Touch_How it Works _in Hindi
Types of Touch Screen:
rasistive टेक्नोलॉजी बहुत ही पहले आती थी जब आपको फ़ोन के साथ एक प्लास्टिक वाला stylus मिलता था उसकी मदद से आप touch करते थे तभी आपका फ़ोन काम करता था।

What is Multitouch ?
What is 3D Touch ?

3D touch क्या होता – वो स्क्रीन है, स्क्रीन के नीचे बहुत सारे छोटे छोटे sensors लगे है, वो sensors आपके pressure को detect करते है, एक resistance change होता है strain gauge एक तरीकेसे में बोलूंगा इलेक्ट्रॉनिक्स टर्म्स में वो अगर बात करू तो जैसेही touch करते है, किसी भी point पे, अगर आप उसको थोड़ा दबाते है, वो थोड़ा सा वहा पे आपको एक change देखने को मिलता है resistance में उस change के according वो ये पता लगाता है की आपने कितनी जोड़ से दबाया है।

force touch के मदद से क्या होता है की आप सिर्फ अपने कैमरा icon को थोड़ा जोड़ से press कीजिये आपको एक menu सामने निकल के आ जायेगा जो shortcuts उस app में मिलता है उन shortcuts को लेके चाहे आपको slow motion रिकॉर्ड करना हो, चाहे selfie लेनी हो, चाहे वीडियो बनानी हो या आपको और अगर कुछ काम है तो और फिर direct वही एक button दबाये और direct उसी काम तक पहुस जायेंगे।
तो ये जो shortcuts से ही आपको apple की हर एक built in application में मिलेंगे और धीरे धीरे जो बाकि developers है वो भी अपनी application में इस चीज़ को दाल रहे है जिसकी वजह से आपको आने वाले टाइम में आपको सभी applications में ये options देखने को मिलेगा और आप बड़ी ही आसानी से ऐसे काम कर पाएंगे जिनको normaly करने में आपको 3 या 4 या कभी कभी 5 click करनी परती थी, अब वो सिर्फ 1 क्लिक, ज्यादा से ज्यादा 2 click से ही कर सकते है।

Peek और Pop क्या है ?
apple ने 3D touch में एक और implementation जो है उसको use किया है उसको बोलते है – peek और pop, देखिये peek और pop वही है जैसे मैंने आपको बताया था की दो levels होती है, एक थोड़ा कम force वाले, एक ज्यादा force वाला।
तो मान लीजिये की आपको email पर किसी ने एक लिंक भेजा तो अगर आप उस लिंक पे press करके थोड़ा हल्का जोर लगाएंगे तो आपको एक वो लिंक का preview दिखा देगा एक pop-up window में, तो आप देख सकते है की वो किस बारे में है।
या मान लीजिये की आपको किसी ने कोई फोटो भेजी है तो वो फोटो आपको छोटी नजर आ रही है तो अगर आप उसको थोड़ा हल्का सा force लगाएंगे तो आपको थोड़ी बड़ी करके नजर आएगी फोटो, तो आप देख सकते है की वो किस बारे में है और अगर आप और ज्यादा force लगा देंगे उसी टाइम पे तो वो आपको एकदम उभर के आ जायेंगे और वो अलग से अपनी window में खुल जाएँगी उसको बोलता है – pop;
तो peek और pop की मदद से आप बहुत सारे shortcuts जो है, आप उनका use कर सकते है, मान लीजिये की आप browser में है, आप एक link खोलना चाहते है लेकिन आप देखना चाहते है उस link को खोलने से पहले, की उस लिंक में है क्या, तो उस लिंक पे जरा सा pressure लगाइये तो वो आपको एक peek करके आपको एक view देगा, छोटे एक window में आप देख सकते है उसके बारे में की उसको खोलना है या नहीं खोलना है और अगर आप उसको थोड़ा सा और pressure लगा देंगे तो वो जो लिंक है वो अलग से खुल जायेंगे।
अब 3D touch जो टेक्नोलॉजी है वो आपको आने वाले दिनों में confirm है की आपको बहुत सारे अलग अलग brands की अलग अलग models में देखने को मिलेगा – samsung galaxy s7, s8, s9, s10 में जो है 3D touch आपको देखनेको मिलता है, आज के टाइम में और भी बहुत सारे अलग अलग brands की अलग models के साथ आपको 3D touch देखनेको मिलता है।
अब 3D touch जो टेक्नोलॉजी है वो google अपने stock rom में ये जो features है ये support नहीं करते है तो samsung जो है वो अपनी ही touchwiz rom में कुछ option देता है जिसकी मदद से आपको shortcuts इसी तरीकेसे कर पाएंगे, huawei ने एक फ़ोन launch किया जिसका नाम है mate s.
mate s में भी आपको 3D touch वाली टेक्नोलॉजी ही देखने को मिलती है, उसमे भी आपको वहिः options मिलते है जिसकी मदद से आप force touch से कुछ और काम कर पाएंगे, even huawei ने एक app निकाली जिसकी मदद से क्या होता है की आप फ़ोन को flat रखिये और फ़ोन के स्क्रीन के ऊपर आप कुछ अगर चीज रखते है तो उसका weight आपको बता देगा।

example के लिए एक apple का weight करके वो दिखाया था स्क्रीन के ऊपर, तो कितना force उस स्क्रीन पे provide कर रहा है उसकी मदद से उन्होंने calibrate करके उसको आउटपुट में बता दिया की कितने ग्राम का सेब है।
तो आने वाले दिनों में ये जो टेक्नोलॉजी है ये बहुत ही ज्यादा develop करने वाली है स्मार्टफोन मार्किट को और आपको बरी ही आसानी से अपने स्मार्टफोन के साथ में interact करने का मौका देगी, कुछ लोग ये argue करते है की जो 3D touch है वो एक तरीकेसे long press ही है, लेकिन वो long-press नहीं है long-press एक अलग चीज होती है।
long-press में आप सिर्फ अपने फ़ोन को tab करके उसको बस continuously press कर सकते है, बस आपको एक sub-menu मिल जाता है जो iphone में भी होता है, अगर आप long-press करेंगे तो आपको editing का menu मिलता है।
3D touch एक completely नयी चीज है जिसकी मदद से आप एक अलग तरीकेसे अपने फ़ोन के साथ में interact कर सकते है, samsung की galaxy series की फ़ोन में है और LG, HTC वगैरह की फ़ोन में भी आपको 3D touch दिखने को मिलता है।
तो आपको आनेवाले दिनों में applications जो है वो एक अलग तरीके से दिखाई देंगी, आपको एकदम अलग तरीकेसे interact करने का मौका मिलेगा।
आप अगर किसी फोटो को like या share करते है तो उसके लिए आपको हो सकता है touch के gestures होंगे, की आप थोड़ा जोर से दबाएंगे तो like हो जायेगा या थोड़ा कम जोर लगाएंगे तो वो share हो जायेगा, तो इसी तरीकेसे जो developers जो है वो अपने app में इन features को डालने वाले है।
हालांकि बहुत सारे applications ने 3D touch की concept को बहुत सारे काम के लिए applications पे add किया हुआ है।
तो आपलोगो ने 3D touch के बारे में जान गए होंगे, next पोस्ट में मैं आपको 3D Scanning और 3D Printing के बारे में बताऊंगा, इस पोस्ट “What is 3D touch_3D touch explained in detail_How it is works_in Hindi” से related अगर आपको कोई doubt है तो comment करके पूछ सकते है और इस पोस्ट “What is 3D touch_3D touch explained in detail_How it is works_in Hindi“ को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक share कीजिये।