200+ Reality Life Quotes in Hindi | लाइफ कोट्स हिंदी में

Hello दोस्तों, आज मैं जिंदगी के ऐसे बात बताऊंगा जो आपको आपकी जिंदगी में बहुत काम आएगा और ये article एक मोटिवेशनल article भी है, और इस पोस्ट में मैं आपको कुछ ऐसे Reality Life Quotes बताऊंगा वो भी पूरा explained करके बताऊंगा जिसको पढ़ के आपको अदभुत प्रेरणा, साहस, और शक्ति प्राप्त होगी। यह Life Quotes आपके जीवन में नई ऊर्जा का संचार करेंगें और सकारात्मक (Positive) बदलाव लाएंगे ऐसा मुझे पूर्ण विश्वास है। Students के लिए यह Motivational Life Quotes बहुत ही लाभदायक साबित होगें, इसलिए Students को मैं निवेदन करता हूँ की इसे बहुत ध्यानपूर्वक और दिल से पढ़े ।

Reality Life Quotes in Hindi With Explainations

”जब आप जिंदगी में कामयाब होना भी उतना ही जरुरी समझते हो जितना जरुरी आपको सांस लेना लगता है, तब आप कामयाब हो जाओगे।” – Eric Thomas

मान लीजिए आपका सर पकड़कर किसी ने अगर पानी से भरे हुए टब में डाल दिया हो तब कुछ ही सेकंड में जब आपको सांस लेने में दिक्कत होगी तब उस वक़्त आप अपनी पूरी जान लगा दोगे उस टब से अपना मुंह बाहर निकालने के लिए, बस आपके दिमाग में एक बात चल रहे होंगे की मुझे अपनी जान बचानी है, आपके दिमाग में और कोई distractions नहीं होंगे, और कोई thoughts आपके दिमाग में नहीं होगी, बस एक बात चल रही होगी मुझे सांस लेनी है, ठीक इसी तरह अगर आप अपनी जिंदगी में कामयाब होना उतना ही जरूरी समझते हो जितना जरुरी आपको सांस लेना लगता है तब आपको एक successful person बनने से कोई नहीं रोक सकता।

”मेहनत talent को पीछे छोड़ देती है, जब talent मेहनत नहीं करता है।” – टीम नोटके

एक आदमी है जिसमें बहुत ज्यादा talent है, और एक आदमी है जिसमें कोई talent नहीं है, पर वो मेहनत ज्यादा करता है, तो वो आदमी talent से ही उस व्यक्ति को आराम से हरा सकता है जो बहुत मेहनती है, लेकिन वो आदमी अगर उस talent का use ही नहीं कर रहा है, तब मेहनती इंसान talent को भी पीछे छोड़ देते है, इसका मतलब ये है talent जो है वो भी हार्डवर्क से ही आता है, 50 बार किसी काम में hardly लगे रहोगे, तब जा के कोई स्मार्ट तरीका देखने मिल जायेगा, ये जो talented लोग होते है न वो इसलिए होते की वो एक ही काम को 50 बार करके स्मार्ट तरीका ढूंढ ही लेते है, तो जो talent होते है उसको हार्डवर्क करवाना पड़ता है।

”आपको शुरुआत करने के लिए महान होना जरुरी नहीं है, आपको महान बनने के लिए शुरुआत करनी होगी।” – जिग जिग्लर

कोई बार हम रुक जाते है किसी भी काम की शुरुआत इसलिए नहीं कर पाते है क्यूंकि हम सोचते है की हम अभी इसकी लायक नहीं है, ये टाइम जो है ये सही नहीं है, इसको बाद में करेंगे, थोड़ा और wait करते है, लेकिन ऐसा नहीं है, जब हम शुरुआत करेंगे तब automatically सब कुछ समझ आने लग जाता है, तो शुरुआत में ही आपको सब कुछ पता होना कोई जरुरी नहीं है, क्योंकि शुरुआत हमेशा छोटे से ही होती है।

”इस धरती पर हर महान कहानी तभी बनी है जब किसी ने हार ना मानने का decide किया था, और चलता गया भले कुछ भी हो।” – स्प्रीट लोरियानो

इसका मतलब ये होता की अगर आप महान बनना चाहते हो तो पहले से आपको सभी का ज्ञान होना जरुरी नहीं होता है, पहले आप शुरू करो, धीरे धीरे आगे बढ़ते रहो, क्योंकि एक दिन में कुछ हासिल नहीं होता है, और एक दिन जरूर आएगा की आप महान बन जाओगे, बस हमेशा ये बात याद रखना की कभी भी किसी भी परिस्थितिओं में आप हार मत मानना और पढ़ना, सीखना कभी बंद मत करना।

”तब मत रुको जब आप थक चुके हो, रुको तब जब आपने समाप्त कर दिया हो।” – unknown

जब हम काम करते करते थक जाते है, रुक जाते है, तब वो काम pending ही रह जाता है, तब वापस काम को वही से शुरू करने की इच्छा नहीं होती है, तो आप जब कोई भी थक कर मत रुको, समाप्त करके ही उठो।

”Success का Connection Action से है, कामयाब लोग चलते जाते है, वो गलतियाँ करते है, लेकिन वो हार नहीं मानते है।” – कोनराड हिल्टॉन

आप कितनी भी मोटिवेशनल videos देख लो, कितनी भी ब्लॉग आर्टिकल पढ़ लो, कितनी भी books पढ़ लो, कितना भी ज्ञान अर्जित कर लो, जबतक action नहीं लोगे न तबतक कुछ भी नहीं होने वाला है आपके जीवन में।

”चाँद को निशाना लगाओ, अगर चूक गया तो तारे पर लगेगा।” – W. क्लेमेंट स्टीन

इसका मतलब जब भी आप कोई भी goal set कर देते हो, और उसके लिए दबाकर मेहनत करते हो तो कुछ न कुछ तो हासिल हो ही जाता है, या तो लक्ष्य जो है वो हासिल होगा या उससे कम या ज्यादा होगा, लेकिन कुछ न कुछ तो हासिल जरूर होगा। तो हमें ये समझना है की जरुरी नहीं की हर चीज प्लानिंग के according ही हो कुछ चीजें हमारे लिए जो same होती है वो अपने आप हो जाती है, लाइफ बहुत ज्यादा flexible है, हम सिर्फ जो चाहिए उसके लिए मेहनत कर सकते है, वो चीज मिले या ना मिले, वो नजाने कितने factors पर निर्भर करता है, आप सिर्फ वो चीज को मिलने की chances बढ़ा सकते हो, मेहनत करके।

”आज से 20 साल बाद उन चीजों को लेकर और ज्यादा निराश होंगे जो आपने नहीं की, बजाए उन चीजों को जो आपने कर दी। ” – मार्क द्वाइने

इसका मतलब आपको बाहर निकलना होगा, अपने boundaries को तोड़ना होगा, खुद को explore करो, सपने देखो बड़े सपने देखो, धीरे धीरे आगे बढ़ते रहो, कुछ नया करने की कोशिश करो हमेशा, नहीं तो 20 साल बाद क्यों उस काम को नहीं किया उसका पछतावा होगा, कर दिया और वो गलत हो गया तो उसका इतना पछतावा नहीं होगा।

”ज़िंदगी में सबसे ज्यादा खुशी उस काम को करने में आती है, जिसे लोग ये कहते है की तू ये नहीं कर सकता।” – वॉल्टर बजहाट

तो जब भी आपको कोई मिले जो आपको कहता है की तू ये नहीं कर सकता, तो आपको होश होना चाहिए की अब एक और कारण मिल गया है उस काम को करने के लिए, अब आपको उस काम को करने की एनर्जी और ज्यादा होगी।

”एक योद्धा जो होता है, वो सामान्य इंसान की तरह ही होता है, बस योद्धा का फोकस एक लेज़र की तरह होता है। ” – ब्रूस ली

यानि की एक इंसान होता है और उसको योद्धा तक कहलाता है अगर वो किसी भी काम को करने के लिए फोकस लेज़र की तरह होता है, उसका ध्यान यहाँ वहा भटकता नहीं, उसका ध्यान सिर्फ एक जगह पर होता है, और वो भी एक जबरदस्त तरीके से होता है उसी जगह पर।

”इस दुनिया में किसी के साथ खुद की तुलना न करे, यदि आप ऐसा करते हैं, तो आप अपने आप का ही अपमान कर रहे हैं।” – Bill Gates

”यदि आप गरीबी में जन्मे हैं तो यह आपकी ग़लती नहीं है, लेकिन यदि आप गरीबी में ही मरते हैं तो यह बेशक आपकी ग़लती है।” – Bill Gates

”सफलता का जश्न मनाना ठीक है, लेकिन उससे भी महत्वपूर्ण है की विफलता (failure) से सीख ले ली जाए।” – Bill Gates

”जब आप जिंदगी में कामयाब होना भी उतना ही जरुरी समझते हो जितना जरुरी आपको सांस लेना लगता है, तब आप कामयाब हो जाओगे।” – Eric Thomas

”आपको शुरुआत करने के लिए महान होना जरुरी नहीं है, आपको महान बनने के लिए शुरुआत करनी होगी।” – जिग जिग्लर

”Success का Connection Action से है, कामयाब लोग चलते जाते है, वो गलतियाँ करते है, लेकिन वो हार नहीं मानते है।” – कोनराड हिल्टॉन

”किसी को धोखा न दें क्यूंकि ये आदत बन जाती है और फिर आदत से व्यक्तित्व।” – विवेक बिंद्रा

”जब आपके हाथ में पैसा होता है तो आप भूल जाते हैं की आप कौन है, लेकिन जब आपके हाथ खाली होते हैं तो सम्पूर्ण संसार भूल जाता है की आप कौन हैं।” – Bill Gates

”Self-confidence और Hard Work से आप हमेशा Success प्राप्त कर सकते है।” – Virat Kohli

”व्यापार और जीवन में सफल होने के लिए, संभावनाओं पे ध्यान दीजिए, जब दूसरे समस्याओं को देख रहे हो।” – Robert T. Kiyosaki

”सफलता अनुभव से मिलती है और अनुभव, बुरे अनुभव से मिलता है।” – Sandeep Maheshwari

Personality Quotes in Hindi

“एक स्टूडेंट के लिए डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम जी से बढ़कर इस पूरी दुनिया में कोई भी इंस्पिरेशन नहीं है।”

“तुम भी यही सोचते होंगे न कि तुम्हारे घर वाले, दोस्त, रिश्तेदार और बाकि लोग क्या सोचेंगे तो भाई/बहन तुम सोचते ही रहना, इससे कुछ नहीं होने वाला है।”

सफलता सही सूत्र >> हार्ड वर्क(शारीरिक मेहनत) + स्मार्ट वर्क(दिमागी मेहनत) + कंसिस्टेंसी(लगातार) + पेशेंस(धैर्य) = सक्सेस (सफलता). इनमें से एक के बिना भी आपकी सफलता अधूरा रहेंगे।

“अपने इस जीवन में सबसे सीखो, लेकिन फॉलो खुद को करो।”

“जो कुछ भी करना है एक जूनून के साथ करना है वरना उसे करना ही मत।”

Personality Quotes in Hindi

“जिसकी अवेयरनेस जितनी अधिक होगी उसकी पॉसिबिलिटीज भी उतनी अधिक होगी।”

“संदीप महेश्वरी जी कहते हैं – मेरे जीवन का मिशन एक ही है की देश के अंदर और पुरे संसार के अंदर अनगिनत लीडर्स खड़ा करना है।”

“जब भी कोई आपसे यह कहे कि आप यह नहीं कर सकते है तो इसका सीधा सा मतलब यही है वह खुद ये नहीं कर सकता, लेकिन उसको नहीं पता है की आप जो सोच सकते हो वो आप कर सकते हो।”

“इस दुनिया में सब कुछ आसान है, लेकिन लोग डर की वजह से पीछे खड़े हो जाते हैं, और जिसने डर को हराकर आगे आया वही तो इस दुनिया को चलाता है। और उसके लिए ये पूरा आसान है।”

Swami Vivekananda Quotes in Hindi

स्वामी विवेकानन्द वेदान्त के विख्यात और प्रभावशाली आध्यात्मिक गुरु थे। असल में उनका नाम नरेन्द्र नाथ दत्त था। उनका जन्म 12 जनवरी, 1863 में हुआ था। वे कलकत्ता के एक कुलीन बंगाली परिवार में जन्म लिए थे। विवेकानंद जी छोटे उम्र से ही आध्यात्मिकता की ओर झुके हुए थे। उन्होंने अपने जीवन काल में युवाओं के लिए बहुत कुछ बातें कह गए। वे हमेशा से युवाओं को प्रोत्साहित करते थे, आज भी उनके कहे गए सुविचार युवाओं को एक नयी जिंदगी देते हैं। बड़े बड़े या बहुत सक्सेसफुल लोग इनके बातों को फॉलो करते हैं क्यूंकि इन्होंने लोगों को अपने जीवन के कर्तव्य को सीखाया है और जिस वजह सक्सेसफुल लोग इनसे प्रेरणा लेते हैं। तो मैं इन्हीं महान इंसान के कुछ सबसे अच्छे कोट्स आपके लिए लेके आया हूँ।

“जो भी चीज तुम्हें कमजोर बनाती

जहर समझकर

चलो उन चीजों को त्यागकर

तभी तुम कर पाओगे उन्नति”

– स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekananda)

“उठो, जागो, तब तक ना रुको

जब तक लक्ष्य

प्राप्त ना कर सको”

– स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekananda)

“जिस दिन आप के सामने

समस्या न आये कोई

उस दिन आप यकीन कर सकते हैं

वह रास्ता ना हैं सही”

– स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekananda)

“जीवन का रहस्य – नहीं हैं

आनंद भोग में

वह हैं अनुभव से सीखने – ज्ञानयोग में”

– स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekananda)

“खुदको कमजोर समझना

हैं सबसे बड़ा पाप

निडर होकर जो चले

उसकी राह होती हैं साफ.”

– स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekananda)

“जीवन में ज्याद रिश्तों की डोरी

नहीं हैं जरुरी

पर वह हो जीवन से हरी भरी.”

– स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekananda)

“हर दिन एक बार खुद से करो बात

ताकि दुनिया में एक उत्कृष्ट इंसानों से

मिस ना हो जाए मुलाकात।”

– स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekananda)

“एक विचार को पकड़ लो

उसको अपना जीवन बना लो

उसी के सपने देखो

उस विचार को जीयो

अपने नसनस मष्तिष्क को उस विचार में डूबा लो

और बाकी सब विचार किनारे पे रख लो

यह महान सफल होने का – है बेहतर तरीका।”

– स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekananda)

In English – “Take up One Idea, Make that One Idea Your Life, Dream Of It, Think Of It, Live On that Idea. Let the Brain, the Body, Muscles, Nerves, and Every Part of Your Body be Full of that Idea, and Leave Every Other Idea Alone. This is the Way to Success, and This is the Way Great Spiritual Giants are Produced.”

“एक समय पर करो एक ही काम

उसमें अपनी पूरी लगादो जान

इसके अलावा सब कुछ भूल जाओ.”

– स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekananda)

“अपने जीवन में जोखिम ले लो

यदि आप जीतेंगे, तो नेतृत्व कर सकेंगे।

अगर हार जायेंगे

तो आप मार्गदर्शन कर सकेंगे।”

– स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekananda)

In English – “Take Risk in Your Life, if You Win, You Can Lead. If You Lose, You Can Guide.”

“हमें चाहिए ऐसी शिक्षा

जिससे जीवन खिले – उसे मिले दिशा

व्यक्तित्व, चरित्र महक उठे हमेशा

हमें चाहिए ऐसी शिक्षा

जो करे मानसिक बल की बृद्धि

सिखाए स्वावलम्बन, विकसित करे बुद्धि।”

– स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekananda)

“जिंदगी में एक समय आता हैं

जब मनुष्य महसूस करता हैं

मनुष्य की सेवा करना

जप ध्यान से बढ़कर हैं कई गुना।”

– स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekananda)

“खूबसूरत दिखने में और खूबसूरत होने में

बड़ा होता हैं अंतर

अच्छा चरित्र बनाता हैं

इंसानों को खूबसूरत बेहतर (सुंदर)”

– स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekananda)

“जो सच है उसे रखो

लोगों के सामने बिना डरे

लोग सच्चाई

स्वीकार लेते हैं धीरे-धीरे।”

– स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekananda)

“जो व्यक्ति में मौजूद हैं पहले से ही

उस परिपूर्णता की

शिक्षा होती हैं अभिव्यक्ति।”

– स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekananda)

“सब सत्य हैं सनातन

सत्य किसी एक का नहीं धन

कोई वंश, कोई भी व्यक्ति

सत्य पर ना कर सकता विशेष दावा

सत्य तो सभी आत्माओं की है प्रकृति।”

– स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekananda)

“सच्चाई के लिए सब कुछ

किया जा सकता हैं बलिदान

लेकिन किसी के लिए भी

निकाल नहीं सकते सत्य की जान।”

– स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekananda)

“जो व्यक्ति में मौजूद हैं पहले से ही

उस परिपूर्णता की

शिक्षा होती हैं अभिव्यक्ति।”

– स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekananda)

“जो किसी भी चीज से

नहीं होता परेशान

उमरता पे पहुँचता है वह इंसान।”

– स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekananda)

“अक्सर सरलता की वजह से

महानतम सत्य भुला गए

महानतम सत्य सार्वभौम सरल होते

मनुष्य की अज्ञानता वे जटिल बनते।”

– स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekananda)

एक बार Swami Vivekananda कहीं जा रहे थे, कोई bridge से जा रहे थे, बहुत छोटा bridge थी, उस bridge के एक तरफ गहरा पानी होता है, वहां पर स्वामी विवेकानंद जी के द्वारा बताये गए 3 Powerful Thoughts कुछ इस तरह है –

डरो मत, डर का सामना करो

Swami Vivekananda जी के पीछे वहां कुछ बंदर पर जाते हैं, बहुत सारे बंदर उनके पीछे पड़ जाते हैं और Swami Vivekananda जी को परेशान करते हैं, Swami Vivekananda जी अपने आप को बचाने के लिए उन बंदरों से दूर भागने की कोशिश करते हैं, तभी सामने से एक आदमी आता है और Swami Vivekananda जी को बोलते हैं कि – ” तुम इन बंदरों से डरो मत, तुम जितना डरोगे ये बंदर तुम्हें उतना ही डराएगी, इनका सामना करोगे तो यह बंदर भाग जाएंगे, इनका सामना करो, इनसे डरो मत ”.

Negative Thoughts को अपने अंदर विकास मत होने दो

तो स्वामी जी उन बंदरों का सामना करने के लिए उनकी तरफ देखते हैं और उनकी आंखों में आंखें डाल कर जोर से चिल्लाते हैं और वह सभी बंदर गायब हो जाते हैं, मतलब जादू नहीं हुआ, वो बन्दर भाग गया, तो दोस्तों हमारी जिंदगी में यह negative thoughts भी इन बंदरों की तरह ही है, आप जितना इन negative thoughts से डरोगे या भागोगे उतना ही आपको यह negative thoughts आपके पीछे पीछे आते ही रहेंगे उन बंदरों की तरह।

Negative thoughts आने पर भी आप उनसे डरो मत उनका सामना करो

जब आप पीछे मुड़कर इनका सामना करोगे मतलब जो negative thoughts आ रहे हैं उनका सामना करोगे कि – आने दो जितना negative thoughts आएंगे मेरे mind में, लाखों negative thoughts आ रहे हैं आने दो उनसे भागो मत, उनसे डरो मत, रुक कर के देखो कि वह negative thoughts क्या है, क्योंकि आपके अंदर इतना ज्यादा powerful positive thoughts है उनके मुकाबले यह negative thoughts तो कुछ भी नहीं है, आप जो करना चाहते हैं ना अपनी लाइफ में वो जो आपका positive thoughts है वह उन लाखों negative thoughts से बहुत बड़ा है।

Life Quotes in Hindi

“कभी भी खाली मत बैठो और उस चीज के बारे में भी सीख लो जो आपके करियर से सम्बंधित नहीं है, तब भी आपके टाइमपास करने से लाख गुना बेहतर ही होगा।”

“अपने आपको को अपनी फील्ड में सबसे महान बनाओ, दूसरे आपके बारे में क्या सोचते हैं इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है।”

“यदि किसी कार्य को करने में आपको एनर्जी लगानी पड़ रही है और किसी दूसरे कार्य करने में आपके अंदर से एनर्जी आ रही है दोनों में जमीन और आसमान का फर्क है।”

“आप जो कर रहे हो उस काम में इतनी हद तक आगे जाओ जितना आज तक किसी ने सोचा भी न हो, फिर देखना आपकी सफलता आपको कहाँ तक ले जाती है।”

Personality Quotes in Hindi

“इस दुनिया में कोई भी किसी से कम नहीं होता है और जो जैसा सोचता है वो वैसा ही बन जाता है।”

“ये दुनिया आपको चढ़ायेगी भी और गिराएगी भी, दुनिया का यही काम है बस आपको इन बातों की कोई परवाह नहीं करना है।”

“सब यही सोचते हैं कि खुश कैसे रहें? जब आप लाइफ को सकरात्मक नजरिये से देखते है तो आप खुश होते हैं और जब आप इस दुनिया को नकारात्मक नजरिये से देखते है तो आप दुखी होते हैं।”

“हमेशा अपने आप से मुकाबला करो क्यूंकि वहां कोई रिस्क नहीं होता है, हारे तब भी आपकी ही जीत होगी और जीते तो भी आपकी ही जीत होगी।”

Personality Quotes in Hindi

“बाकी सबकुछ मर सकता है लेकिन वो इंस्पिरेशन कभी नहीं मरती जो हमारे अंदर ही अंदर जलती रहती है।”

“इस दुनिया में हमें हर असफल इंसान से सिखने को मिलता है कि आखिर वह क्यूँ असफल है।”

“आपके जीने की वजह होनी चाहिए, अगर आपकी जीने की वजह बहुत बड़ी है तो निश्चित ही जिंदगी आपसे बड़े से बड़ा काम करवाते चली जाएगी।”

“अगर आपको यह क्लियर हो जाये कि मुझे इस प्रॉब्लम का सलूशन निकालना है तो निश्चित ही सलूशन आपके पास चलकर खुद आ जाएगी।”

Personality Quotes in Hindi

“आपकी जिंदगी के बारे में आपके माता-पिता से अच्छा कोई भी नहीं सोच सकता है।”

“हमे अपनी सोच बदलनी है कि यदि हमारा बच्चा टॉप कॉलेज में एडमिशन पा लिया तो उसको जिंदगी बन गयी और यदि वहां एडमिशन नहीं मिला तो उसकी लाइफ बिगड़ गयी।”

“आप इंटरनेट पर ऐसे लोगो के बारे में सर्च करो और पढ़ो जिनको स्कूल में घुसने तक मना कर दिया गया पर वही लोग आज हमारा इतिहास बदल कर चले गये और आज के स्टूडेंट अच्छे कॉलेज में एडमिशन न मिलने के कारण बस दुखी होते है।”

“आज के समय में हमारे देश में इतनी बड़ी opportunities है जिसकी कोई हद नहीं है बस हमे ऐसी जगह के बारे में सोचना है जिस जगह पर किसी का भी ध्यान नहीं गया है।”

Personality Quotes in Hindi

“ये दुनिया बदल सकता है अगर आप बदलने की ठान ले तो, क्यूंकि आपकी पर्सनालिटी आपके साथ बाक़िओं को भी इंस्पिरेशन की ताकत देता है आगे बढ़ने के लिए।”

“यदि आप जीतते हैं तो आप लोगों का नेतृत्व करते हैं और यदि हारते हैं, तो भी आप लोगों का मार्गदर्शन कर सकते हैं।”

“अपने दिमाग को ऐसा बनाओ कि वो हर समय अच्छा ही सोचे। हर समय पाजिटिविटी की तरफ आकर्षित होता रहें।”

“आपके बारे में दूसरा क्या सोच रहा है ये कभी भी मत सोचना, क्यूंकि ऐसा ही दूसरा भी सोच रहा है।”

Personality Quotes in Hindi

“खुद पर हँसो फिर देखो कैसे आपका तनाव कम होता है।”

“जब आप असफल होते हैं तो लोग आप पर हॅसेंगे लेकिन जब आप सफल होंगे तो यही लोग आपकी नक़ल भी करेंगे।”

एक बात हमेशा याद रखना मुसीबते आपको हमेशा opportunities देती है आत्मनिरीक्षण करने के लिए।

जब भी आप हारते हो या आपके सामने कोई मुसीबत आ जाती है तो उसी समय पर आप अपनी छुपी हुई स्ट्रेंथ को देख पाते हो।

हमेशा नेचर के साथ कनेक्टेड रहना बहुत जरुरी है।

अब्दुल कलाम साहब भी सुबह हर दिन उठ कर मॉर्निंग वाक पर जाया करते थे। उनको उगता हुआ सूरज देखना, चिड़िओं की आवाज और सुबह की ठंडी हवा को एक्सपीरियंस करना बहुत पसंद था। वो बोलते थे कि उन्हें नेचर में टाइम बिताकर ऐसा लगता है जैसे वो अपनी सारी परेशानियों से थोड़े समय के लिए दूर हो गए हैं।

हमेशा दुनिया से अलग सोचने और करने की हिम्मत रखो।

डॉ. अब्दुल कलाम साहब अपनी एक स्पीच में बोलते हैं की पूरी दुनिया दिन रात ये कोशिश करती है कि वो आपको बाकिओ की तरह बना सके, ताकि आप भी झुंड का हिस्सा बन जाओ, लेकिन आपको वो करना है, जो आप करना चाहते हो।

सबके साथ हाँ में हाँ मिलाना छोड़ो और कुछ अलग सोचने या करने की हिम्मत रखो। झुंड का पार्ट बनना आपके लिए आसान तो होगा लेकिन लॉन्ग रन में यही चीज आपकी ग्रोथ को एक लेवल के बाद रोक देगी।

अपनी फ्यूचरसेल्फ के लिए अपने प्रेजेंट में मौजूद चुनौतिओं का सामना करो और अपनी Unique आइडेंटिटी को बाहर निकल लाओ।

जो भी आप आउटकम चाहते हो उसे होते हुए इमेजिन करो।

दुनिया में बड़े बड़े इन्वेंशंस तभी हुए, जब एक इंसान ने एक आउटकम को पहले अपने मन में visualize करी।

जब आप पहले ही अपने मन एन्ड रिजल्ट्स को सोच लेते हो और साथ में हार्ड वर्क करते हो तो जितनी भी यूनिवर्स की शक्ति है वो आपके माइंड की इमेज को असलियत बनाने में लग जाती है।

हमेशा याद रखो कि आपका जैसा विशन होगा आपको वैसा ही रिजल्ट मिलेगा।

आराम और झूठ की मेंटेनेंस कॉस्ट बहुत ज्यादा होती है, लेकिन सच और सिम्प्लिसिटी बिना कॉस्ट के आते हैं।

जब आप एक झूठ बोलते हो, तब आपको उसको छुपाने के लिए 100 और झूठ बोलने पडते हैं।

जहाँ झूठ को कवरअप करने में आपकी काफी मेन्टल एनर्जी और अपने आपसे एक कॉन्स्टेंट लड़ाई लड़ेगी, वही सच बोलना एकदम फ्री होता है। इसलिए एक सिंपल लाइफ जिओ और हमेशा सच बोलो।

अगर आप अपनी ड्यूटी को सलूट करते हो तो आपको कभी किसी इंसान को सलूट नहीं करना पड़ेगा। लेकिन अगर आप अपनी ड्यूटी में ईमानदार नहीं हो तो आपको सबको सलूट करना पड़ेगा।

जब हम अपना काम पूरी लगन और ईमानदारी के साथ करते हैं तो हमे किसी के आगे झुकना नहीं पड़ता। इसलिए चाहे आपका काम कितना भी छोटा या बड़ा ही क्यूँ ना हों हमेशा अपनी काम की इज्जत करो और उसमें अपना 100% अफोर्ट दो।

लाइफ और टाइम दुनिया के सबसे अच्छे टीचर है।

टाइम को सही तरह से कैसे यूज़ करा जाता है, वही टाइम हमें लाइफ की वैल्यू को समझाता है। इसलिए टाइम को वैल्यू करो, उसे सही जगह पर इस्तेमाल करो और हर मोमेंट में प्रेजेंट रहो, नहीं तो इसी टाइम को आप बाद में रिग्रेट करोगे।

F.A.I.L. होने का मतलब है First Attempt in Learning.

आप किसी भी चीज को पहले बार करके ये नहीं सोच सकते कि आप एक ही बार में उसके मास्टर बन जाओगे।

एक बार Fail होने पर सब कुछ खत्म होने की तरह नहीं बल्कि अपनी एक कोशिश या एक्सपेरिमेंट की तरह देखो।

जब आप अपनी फेलियर से डरते नहीं हो और चीजों को सीखने और आगे बढ़ने की कोशिश करते हो, सिर्फ तभी आप सक्सेस तक पहुँच हो।

खुद की Responsibility लेना सीखो, तभी आगे बढ़ने की रास्ता मिलेगी।

एक महान लीडर फेलियर का ब्लैम अपनी टीम पर नहीं डालता बल्कि वो उसकी responsibility लेता है।

अगर आप अपनी लाइफ में आगे बढ़ना चाहते हो, तो अपनी लीडरशिप स्किल को इम्प्रूव करना चाहते हो तो याद रखो कि जो भी आउटकम मिले आप उसकी responsibility लो।

एक लीडर जो हर हार को अपने ऊपर स्वीकारता है और जीत की क्रेडिट अपनी टीम को दे देता है वही एक अच्छा और पावरफुल लीडर होता है।

आपका बहुमूल्य समय देने के लिए दिल से धन्यवाद,

Wish You All The Very Best.

Leave a Comment